पिछले चार साल में शेयर बाजारों में पानी की तरह बहता रहा है धन...

चार साल में शेयर बाजारों में पानी की तरह बहता रहा है धन... चार सौ गुना की बढ़ोतरी हुई है....भाजपा सरकार है या बनियों की सरकार..सोचिए....सरकार ने दावा किया था काले धन के प्रवाह को रोक दिया जाएगा...लेकिन बनियों के समर्थन पर बनी इस सरकार के आते ही नीतियों में बदलाव कर दिया गया। केवल चार साल में ही शेयर बाजार में दलालों की सक्रियता में उछाल आया और चार सौ गुना ज्यादा का निवेश शेयर बाजार में होने लगा। इस दौरान कॉर्पोरेट सेक्टर ने रोजगार के अवसरों को उपलब्ध कराने की बजाय शेयर बाजार में निवेश करना ज्यादा मुफीद समझा....। देखिए शेयर बाजार के रिकॉर्ड क्या कहते हैं। भाजपा सरकार की मदद से सटोरियों ने कारोबारियों और कॉर्पोरेट सेक्टर से 50 फीसदी रकम ज्यादा शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करा दी है। साल 2014-15 में सालाना टर्नओवर बढ़कर 556,06,453.39 करोड़ रुपये हो गया। इसके बाद शेयर बाजार में पानी की तरह धन का प्रवाह बढ़ने लगा। भाजपा सरकार के दौरान शेयर मार्केट में आई उछाल का राज क्या है। यह एनएसई की रिपोर्ट से पता चल जाएगा। एनएसई के फ्यूचर और ऑप्शन स...